expressway accident

mathura road 9.11.17


सुबह आठ बजे हुआ हादसा :
गुरुवार की सुबह मौसम के बदलाव से भारी मात्रा में पड़ी धुंध वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गई। धुंध से वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। इसके अलावा जनजीवन पर काफी प्रभाव दिखाई दिया। वाहन काफी धीमी गति से चल रहे थे। खासतौर से हाईवे पर स्थिति नाजुक थी, लेकिन धुंध में जिसका डर था, वो ऐसी ही एक घटना गांव आल्हापुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के फ्लाईओवर पर सुबह करीब आठ बजे घट गई, जिसमें करीब 20 वाहन आपस में टकरा गए।





yamuna expressway 8.11.17


No comments:

Post a Comment