ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। अब ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली निगम का अगल ऑफिस होगा। बिजली निगम की ओर से ग्रेटर फरीदाबाद के नाम से अलग डिविजन घोषित किया गया है। यहां ईएक्सईएन की भी नियुक्ति कर दी है। फरीदाबाद के ईएक्सईएन एनर्जी ऑडिट एम. एल. रोहिल्ला को ग्रेटर फरीदाबाद डिविजन का ईएक्सईएन निुयक्त किया गया है।
अभी तक फरीदाबाद सर्कल में तीन डिविजन एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद व बल्लभगढ़ आते हैं। अब इसमें चौथे डिवीजन ग्रेटर फरीदाबाद का नाम भी शामिल हो गया है। नहरपार विकसित हो रहे ग्रेटर फरीदाबाद में बढ़ते उपभोक्ताओं की संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। नए डिवीजन में ओल्ड फरीदाबाद व बल्लभगढ़ डिविजन के दो-दो सब-डिविजनों को शामिल किया जाएगा। ग्रेटर फरीदाबाद डिवीजन में ओल्ड फरीदाबाद के तिलपत व खेड़ी कला सब-डिविजन को लिया गया है। इसके अलावा बल्लभगढ़ के छांयसा व बदरौला सब-डिवीजन को भी ग्रेटर फरीदाबाद डिवीजन से जोड़ दिया गया है। ग्रेटर फरीदाबाद में करीब एक लाख उपभोक्ता जुड़ जाएंगे। डिवीजन के ईएक्सईएन एम. एल. रोहिल्ला ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में ही डिवीजन का नया ऑफिस बनाया जाएगा। ऑफिस एक सप्ताह के अंदर शुरू कर दिया जाएगा। इसमें ओल्ड फरीदाबाद व बल्लभगढ़ डिविजन के 4 सब-डिविजनों को भी शामिल किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment