फरीदाबाद समाचार, फरीदाबाद ताजा खबर, Faridabad City News, Faridabad Hindi News

Live Hindustan Rss feed

Hindustan Times - india

World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India

लिंग्याज में आधुनिक प्रयोगशाला विकसित

ग्रेटर फरीदाबाद स्थित लिंग्याज यूनिवर्सिटी में इंटनेल आईटीओ प्रयोगशाला विकसित की गई है। बेंग्लुरु की प्रसिद्ध कंप्यूटर कंपनी इंटेल एवं फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एवं कोलोब्रेटिव एजुकेशन (एफआईसीई) के सहयोग से तैयार हुई इस प्रयोगशाला में इंजीनियरिंग और विज्ञान के छात्र आधुनिक प्रोजेक्टों पर कार्य कर सकेंगे। फरीदाबाद में इस तरह की पहली प्रयोगशाला है। ये जानकारी लिंग्याज यूनिवर्सिटी के उपकुलपति (आरएंडडी) डॉ. जीवी रामाराजु ने दी। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त से विश्वविद्यालय परिसर में एक सप्ताह की कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इसमें इस प्रयोगशाला के बारे में जानकारी दी जाएगी। डॉ. रामाराजु ने बताया कि संबंधित तकनीक की जानकारी छात्रों को देने के लिए कंपनी के वरिष्ठ प्रशिक्षक भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. पिचेश्वर गड्डे करेंगे। मौके पर कुलपति डॉ. आरके चौहान एवं उपकुलपति डॉ. अशोक अरोड़ा विशेष अतिथि रहेंगे। आरएंडडी के एसोसिएट डीन डॉ. आलोक अग्रवाल ने बताया कि प्रयोगशाला में छात्र आधुनिक तकनीक के जरिए नए अनुसंधान कर सकेंगे, जिससे वैज्ञानिक खोज को बढ़ावा मिलेगा।