फरीदाबाद समाचार, फरीदाबाद ताजा खबर, Faridabad City News, Faridabad Hindi News

Live Hindustan Rss feed

Hindustan Times - india

World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India

मेडिकल कॉलेज में बनेगा लघु खेल परिसर ESI FARIDABAD

फ्लैग-मार्च तक तैयार करने का रखा गया लक्ष्य, क्रिकेट के लिए दो पिच, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल सहित कई अन्य खेलों के लिए कोर्ट तैयार होंगे
फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता
कर्मचारी राज्य बीमा निगम चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के विजन 2016 के तहत कॉलेजों में लघु खेल परिसर तैयार किया जएगा। इसका मुख्य मकसद मेडिकल की पढ़ाई करने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों को आउट डोर खेल गतिविधियों की सुविधाएं मुहैया कराना है। छात्रों के लिए क्रिकेट के नेट अभ्यास के लिए दो पिच, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल सहित कई अन्य खेलों के लिए कोर्ट तैयार किए जाएंगे। सब-कुछ ठीक रहा तो इसे अगले वर्ष मार्च के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। इस पर करीब 25 लाख रुपये की लागत आने की संभावना है।
तीन नंबर अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के पास करीब तीन एकड़ जमीन पर लघु खेल परिसर को तैयार किया जा रहा है जिसमें यहां पढ़ने वाले छात्रों के लिए वॉलीबाल, लॉन टेनिस, बास्केटबॉल, बैडमिंटन कोर्ट और क्रिकेट के अभ्यास के लिए दो सीमेंटेड पिच तैयार की जा रही है। इसे तैयार करने की जिम्मेदारी दिल्ली के एक नामचीन कंपनी को टेंडर के माध्यम से दी गई है। वर्ष 2018 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, क्रिकेट मैच नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।
लॉन टेनिस और वॉलीबाल का एक ही मैदान होगा
लघु खेल परिसर में जगह कम होने के कारण लॉन टेनिस और वॉलीबॉल का एक ही मैदान बना जाएगा। जरूरत के अनुसार लॉन टेनिस के नेट को हटाया जा सकता है। इसकी जगह वॉलीबाल का नेट लगाया जा सकता है। कॉलेज के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यहां इसे आधुनिक तकनीक से तैयार किया जा रहा है।
कॉलेज में तीसरा सत्र शुरू
चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल में तीसरा सत्र सितंबर में शुरू हो गया है। कॉलेज में प्रत्येक वर्ष 100 नए छात्रों का प्रतियोगिता के माध्यम से दाखिला हो चुक है। मेडिकल काउंसिल के नियमों के अनुसार छात्रों को पढ़ाई के साथ सप्ताह में न्यूनतम तीन दिनों तक 45 मिनट तक योग और खेल गतिविधियों में भी हिस्सा लेना अनिवार्य है जिससे छात्रों को पढ़ाई के दौरान तनावमुक्त रखा जा सके।
यहां इंडोर खेल की भी सुविधाएं
प्रशासनिक भवन में जिम के पास छात्रों के लिए इंडोर खेलों की भी सुविधाएं उपलब्ध हैं। शाम में कोई भी छात्र टीटी, बैडमिंटन और कैरम खेल सकते हैं। बताया जा रहा है कि परिसर में बैडमिंटन के लिए एक और कोर्ट तैयार किया जा सकता है।
फरवरी में शुरू हो चुका है जिम
मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में आधुनिक उपकरणों से लैस करीब एक करोड़ की लागत से जिम शुरू किया गया। यहां सुबह-शाम विद्यार्थी तनाव दूर करने के लिए आते हैं। जिम में कॉलेज की ओर से एक ट्रेनर है जो यहां व्यायाम के लिए आने वाले छात्रों को प्रशिक्षित करता है।
प्रत्येक छात्र को एक खेल में भाग लेना होगा अनिवार्य
मेडिकल काउंसिल के नियमों के लिए यहां पढ़ने वाले प्रत्येक छात्रों को एक खेल और अन्य गतिविधियों में भाग लेना अनिवार्य होगा। इन्हें प्रशिक्षित करने के लिए एक कोच को भी तैनात किया जा सकता है। लघु खेल परिसर तैयार होने के बाद कोच को अनुबंध पर तैनात किया जा सकता है।
मेडिकल कॉलेज के रजिस्टार डॉ. एके पांडे : लघु खेल परिसर को मार्च तक शुरू करने की योजना है। इसे शुरू होने के बाद विद्यार्थी अपनी पसंद के खेल को चुन सकते हैं। वहीं, खेल के लिए कुछ समय निर्धारित कर दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण बातें
- 27 फरवरी 09 में शिलान्यास
- फरवरी 2010 में नक्शा पास
- फरवरी 2012 तक पूरा करने का लक्ष्य
- अगस्त 2015 पहला सत्र शुरू
कॉलेज में कुछ छात्र : 300



हिन्दुस्तान टीम, फरीदाबाद
  • Last updated: 25 नबम्बर, 2017 7:26 PM

expressway accident

mathura road 9.11.17


सुबह आठ बजे हुआ हादसा :
गुरुवार की सुबह मौसम के बदलाव से भारी मात्रा में पड़ी धुंध वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गई। धुंध से वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। इसके अलावा जनजीवन पर काफी प्रभाव दिखाई दिया। वाहन काफी धीमी गति से चल रहे थे। खासतौर से हाईवे पर स्थिति नाजुक थी, लेकिन धुंध में जिसका डर था, वो ऐसी ही एक घटना गांव आल्हापुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के फ्लाईओवर पर सुबह करीब आठ बजे घट गई, जिसमें करीब 20 वाहन आपस में टकरा गए।





yamuna expressway 8.11.17


लिंग्याज में आधुनिक प्रयोगशाला विकसित

ग्रेटर फरीदाबाद स्थित लिंग्याज यूनिवर्सिटी में इंटनेल आईटीओ प्रयोगशाला विकसित की गई है। बेंग्लुरु की प्रसिद्ध कंप्यूटर कंपनी इंटेल एवं फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एवं कोलोब्रेटिव एजुकेशन (एफआईसीई) के सहयोग से तैयार हुई इस प्रयोगशाला में इंजीनियरिंग और विज्ञान के छात्र आधुनिक प्रोजेक्टों पर कार्य कर सकेंगे। फरीदाबाद में इस तरह की पहली प्रयोगशाला है। ये जानकारी लिंग्याज यूनिवर्सिटी के उपकुलपति (आरएंडडी) डॉ. जीवी रामाराजु ने दी। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त से विश्वविद्यालय परिसर में एक सप्ताह की कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इसमें इस प्रयोगशाला के बारे में जानकारी दी जाएगी। डॉ. रामाराजु ने बताया कि संबंधित तकनीक की जानकारी छात्रों को देने के लिए कंपनी के वरिष्ठ प्रशिक्षक भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. पिचेश्वर गड्डे करेंगे। मौके पर कुलपति डॉ. आरके चौहान एवं उपकुलपति डॉ. अशोक अरोड़ा विशेष अतिथि रहेंगे। आरएंडडी के एसोसिएट डीन डॉ. आलोक अग्रवाल ने बताया कि प्रयोगशाला में छात्र आधुनिक तकनीक के जरिए नए अनुसंधान कर सकेंगे, जिससे वैज्ञानिक खोज को बढ़ावा मिलेगा।